Youtube channel se paise kaise kamaye-यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं ?

Youtube channel se paise kaise kamaye


YouTube channel se paise kaise kamaye यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं ?


आज का विषय - YouTube channel se paise kaise kamaye यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं ? यूट्यूब पर VIDEOS देखते हैं आपको पसंद आती है और आप भी चाहते हैं कि मैं भी Youtube से Paise kamau , अपना एक YouTube channel खोलूं और उस पर VIDEOS UPLOAD करूँ,

और प्रसिद्धि (FAME) के साथ - साथ पैसे भी कमाऊं तो इसके बारे में आज मैं आपको विस्तार से बताऊंगा कि Youtube channel se paise kaise kamaye यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं , 

क्यों आपको YOUTUBE पर आना चाहिए और क्यों YOUTUBE पर ही VIDEOS प्रकाशित यानि Publish करना चाहिए और यूट्यूब पर VIDEO UPLOAD करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी।

तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि - Youtube kya hai ?


YouTube kya hai यूट्यूब क्या है ?


यूट्यूब अमेरिका का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से वीडियोस को साझा किया जाया जा सकता है। इसे स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम के द्वारा फरवरी 2005 में इंटरनेट की दुनिया में लाया गया था।

वास्तव में Youtube kya hai यूट्यूब क्या है ? - Youtube एक ऐसा ऑनलाइन मंच (online Platform) है जहाँ आप Internet की मदद से कई क्षेत्रों की Videos देख सकते हैं और उन Videos को पसंद (Like) कर सकते है उन पर टिप्पड़ी (Comment) कर सकते हैं और लोगो के साथ साझा (Share) भी कर सकते हैं ,

यहीं बात नहीं थमती इसके अलावा आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर अपनी खुद की Videos को Publish कर के लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं आप अपने चैनल की मदद से अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।


पैसे कमाने के लिए यूट्यूब क्यों ?


आगे हम जानेंगे Youtube channel se paise kaise kamaye यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं लेकिन उससे पहले आप ये समझिये कि आखिर Paise kamane ke liye Youtube kyo पैसे कमाने के लिए यूट्यूब क्यों ? 

Internet का समय या कहें युग चल रहा है और Youtube का भी , मेरे कहने का तात्पर्य यह है की आज दुनिया में अधिकांश लोग Internet का उपयोग करते हैं और आने वाले समय में Internet का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या और बढ़ जाएगी दिन - प्रतिदिन Internet का उपयोग बढ़ रहा है, 

Internet का प्रयोग करने वाले लोगो की संख्या में वृद्धि हो रही है तो ऐसे में अधिकतर लोग सोचते हैं Paise kaise kamaye , जो भी Youtube को जानते हैं अधिकतर लोग Videos को देखना पसंद करते हैं ,

या कोई भी जो इंटरनेट का प्रयोग करता है वह कई बार किसी विषय के बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर search सर्च करता है और वहां उसे उसके विषय से सम्बंधित पोस्ट तो देखने को मिल जाते हैं लेकिन यदि उसे उस पोस्ट से ज्यादा मदद नहीं मिल पाती या समझ नहीं आता तो ऐसे में उसे अगर एक Video देखने को मिल जाये उसके विषय के सम्बद्ध में तो उसे समझने में आसानी होगी, 

तो ऐसे में उसके लिए Youtube से बढ़िया कुछ नहीं होता क्योंकि Youtube पर बहुत सारे Youtuber यानि जो वीडियो बनाता है (video creator ) ने अपने Videos को Youtube पर प्रकाशित किया होता है और वहां वह अपने अनुसार Videos को देख सकता है। इस तरह से आपके पास भी एक अच्छा अवसर होगा यदि आप यूट्यूब पर Videos बनाते हैं तो आप काफी अच्छी earning कर सकते हैं मुझे उम्मीद है की अब आप जान गए हैं कि - Paise kamane ke liye Youtube kyo पैसे कमाने के लिए यूट्यूब क्यों ?


YouTube se paise kaise kamaye यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं ?


Youtube से पैसे कमाने के कई साधन हैं लेकिन जो मुख्य है Google Adsense उसके बारे में पहले जानते हैं , Youtube par करोडों ki sankhya me logon ka vishwas hai इसलिए मेरे ख्याल से Youtube पर भरोसा करने के लिए आपको सोचने की जरूरत नहीं है , 
Youtube पर यदि आप Videos को Upload करते हैं तो आपको प्रसिद्धि के  साथ साथ पैसे भी कमाने को मिलते हैं यह एक ऐसा Platform है जहाँ आप लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं लोगो का मनोरंजन कर सकते हैं ,उनका ज्ञान वर्धन कर सकते हैं ,अनेकों कार्य जैसे लोगों को जागरूक कर सकते हैं ,अपनी पहचान बना सकते हैं ,राजनीति की बातें भी लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और भी बहुत कुछ आप Youtube के जरिये कर सकते हैं , 
इन सभी कार्यों को करने के लिए आप Youtube के नियमों और शर्तों का पालन करते हुए अपने चैनल को MONETIZE (मुद्रीकरण) करके Google Adsense से पैसे भी कमा सकते हैं। 


Youtube se paise kaise kamaye यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं इसे पढ़िए और समझिये -

यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए Youtube पर एक channel होना जरुरी है जिसकी मदद से चैनल पर Videos को Upload कर सकते हैं और उन Videos पर जितने VIEWS (दर्शक) आएंगे , अर्थात आपके Video को जितने  लोग देखेंगे तो उन लोगों को यूट्यूब advertisement (विज्ञापन) दिखायेगा जिससे आपकी कमाई होती है ,

अब वो आपके Videos पर depend (निर्भर)  करता है की आपका वीडियो कितने लोग देखते है ,आपके Videos की quality (गुणवत्ता) कैसी है।


 यूट्यूब चैनल के लिए आवश्यक वस्तुएं क्या हैं ?


आपने यह तो जान लिया कि Youtube channel se paise kaise kamaye यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं  आपने यह जाना कि एक यूट्यूब चैनल बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन यूट्यूब चैनल पर काम करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी तो उनके बारे में आपको जानना बहुत आवश्यक है। 


  • सर्वप्रथम आपको Internet की आवश्यकता होगी।

  • यदि आप कोई ऐसा वीडियो बनाना चाहते हैं जिसमे रिकॉर्ड करना पड़े तो आप मोबाइल camera को उपयोग में ला सकते हैं या फिर आपको Camera की जरूरत होगी।

  • यदि आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको mic की जरूरत पड़ेगी या फिर अब मोबाइल फ़ोन इतने अच्छे होते हैं की आप उनकी मदद से ही आवाज को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

  • कुछ अतिरिक्त वस्तुओं की आपको आवश्यकता पड़ सकती है यदि आपका वीडियो बनाने का क्षेत्र अलग है ; जैसे एक उदाहरण : यदि आप पढ़ाने का काम यूट्यूब पर करना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजें जैसे : Board अब चाहे वह white , black , green हो या Digital Board हो इत्यादि। 

  • और आपको इन सॉफ्टवेयर्स या ऍप्लिकेशन्स की जरूरत पड़ सकती है जैसे : Video Editor , Photo Editor , screen recorder इत्यादि। 



YouTube Monetization  यूट्यूब चैनल कितने सब्सक्राइबर और घंटे देखे जाने पर Monetize होता है ?


YouTube channel create (सृजन) करने के बाद लोगों का ध्यान रहता है MONETIZATION पर क्योंकि वह चाहते हैं की कब मेरा चैनल MONETIZE होगा, मैंने जो YouTube पर काम किया है उसका लाभ कब मिलेगा ; कि क्या मैं Youtube की मदद से पैसे भी कमा पाउँगा ?


YouTube channel को  MONETIZE करने हेतु आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watch time (देखे जाने का समय) होना आवश्यक होता है।  


अभी - अभी आपने जाना - Youtube channel se paise kaise kamaye यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं ? लेकिन केवल Google Adsense की सहायता से ही नहीं आप कई और तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपनी income को बढ़ा सकते हैं ये आपके ऊपर है की आप कितनी मेहनत YouTube पर करते हैं।


YouTube se Paise kamane ke Tarike यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं ?


यदि अभी आप शुरुआत करेंगे और आगे भी आप YouTube के साथ जुड़े रहे तो निश्चित ही आप बड़े मुकाम तक पहुंचेंगे और फिर आप यूट्यूब पर सुप्रसिद्ध (famous) हो जायेंगे तो अब आपके पास monetization के अलावा और भी कई जरिए होंगे जहां से आप अपनी earning को बढ़ा सकेंगे ।


YouTube se kamane ke Tarike यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके निम्नवत हैं -

  • एक उदाहरण से समझते हैं, यदि आपका चैनल grow कर गया यानि कि आपके subscriber बढ़ गए या आपकी Video पर views ज्यादा आने लगे तो अब आपके पास कंपनियां उनके उत्पाद (Product) का प्रचार (advertisement) कराने के लिए offer भेजेंगी कि आप उनके Product का प्रचार करें उसके बदले में वे आपको भुगतान (payment) करेंगी।

  • आपने affiliate marketing के बारे में तो सुना होगा यदि नहीं जानते तो मै आपको थोड़ा बताता हूँ, flipkart , amazon इस प्रकार की कंपनियों से आप जुड़कर सामान को बेचकर commission प्राप्त कर सकते हैं , इसकी मदद से आप किसी सामान का लिंक दे सकते हैं जहां से अगर आपका कोई viewer या subscriber उस सामान को खरीदता है तो आपकी earning होगी।


तो मेरे ख्याल से आज आपकी खोज YouTube channel se paise kaise kamaye यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं सफल हुई होगी आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि YouTube channel se paise kaise kamaye यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं


यूट्यूब से पैसे कमाना कठिन / आसान है ?


यूट्यूब से पैसे कमाना बहुत आसान तो नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं मैं आपका मनोबल नहीं गिराना चाहता लेकिन आपको सच जानना होगा , यूट्यूब चलाने वाले लोगों में  80 % लोगों ने अपना चैनल बनाया हुआ है इसलिए आप समझ सकते हैं कि Competition कितना बढ़ गया होगा लेकिन जहाँ एक तरफ Competition प्रतिद्वंद्विता है तो दूसरी ओर आपके पास opportunity  अवसर भी है चूँकि यूट्यूब बड़े चैनलों को ही आगे बढ़ाये ऐसा कहना बिलकुल गलत है वह चाहता है की उसके साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें इससे उसकी भी बेहतर Earning कमाई होगी तो वह उन लोगों को भी जो नए हैं की वीडियोस को लोगों को दिखाता है। 
तो अगर आप मेहनत करेंगे , आपकी वीडियोस की गुणवत्ता अच्छी होगी , और लोगों को आपकी वीडियोस पसंद आये , इस प्रकार के कंटेंट बनाएंगे तो जरूर आप भी एक बड़े यूटूबेर बन सकते हैं और जरूर ज्यादा पूंजी भी बना सकते हैं। आपने जाना की आने वाले समय में भी इंटरनेट का उपयोग बढ़ने वाला है या यूँ कहें की इंटरनेट का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ने वाली है तो मुझे लगता है की अगर आप यूट्यूब को पसंद करते हैं उस पर वीडियोस बनाना चाहते हैं तो आपको जरूर यूट्यूब से जुड़ना चाहिए।  


CONCLUSION - निष्कर्ष 


मैंने  इस पोस्ट में वर्णन किया है,विवरण दिया है  कि - Youtube channel se paise kaise kamaye यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं

To yahan aapko maine bataya ki YouTube se paise kamane ke liye aapko ek Youtube channel create karna padega tabhi aap youtube se apni earning kar sakte hain . 

मुझे पूरा भरोसा है कि आप इस पोस्ट की मदद से यह जान गए होंगे कि - Youtube channel se paise kaise kamaye यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाएं ? यदि आपको इस पोस्ट में कोई भी चीज समझ नहीं आ रहा हो या त्रुटि हो  जो यूट्यूब से सम्बंधित है तो आप मुझे सोशल मीडिया पर पूछ सकते हैं या सुझाव दे सकते हैं या आप इस पोस्ट के नीचे Comment (टिप्पड़ी) करके भी प्रश्न पूछ सकते हैं। 

एक स्क्रीनशॉट देखें -

youtube channel,


POSTED BY : MAYANK DUBEY

Post a Comment

Please do not comment any spam link.

और नया पुराने