Online Books download for free - 5 वेबसाइट ऑनलाइन किताबें मुफ्त में डाउनलोड करें ?

Online Books download for free - ऑनलाइन किताबें कैसे डाउनलोड करें और मुफ्त में पढ़ें ?

Online Books download for free,download books for free,books download for free in pdf,download any book for free in pdf,how to download books for free


किताबें पढ़ना पसंद करते हैं , और आप जानना चाहते हैं Online Books download for free , भरोसा रखिए आज मै आपको ऐसे 5 ऑनलाइन बुक स्टोर के बारे में बताने वाला हूं जहां आप मुफ्त में अनेकों पुस्तकें ऑनलाइन पढ़ सकेंगे और साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे ।

मुझे भी पहले किताबें पढ़ना हो तो मैं इंटरनेट पर खोज करता था लेकिन मुझे कोई ऐसा प्लेटफार्म न मिलता जहाँ से मुझे पाठन की सामग्री यानि किताबें मिल सकें और आखिरकर थक कर मुझे वो किताबें पैसे देकर खरीदनी ही पड़ती थीं। 

लेकिन बहुत खोज करने के बाद मुझे ऐसे Online मंच के बारे में पता चला और जबसे मैं इनके बारे में जानता हूँ तबसे अनेकों पुस्तकों को मैंने इसके माध्यम से पढ़ा और डाउनलोड भी किया और अपने साथी - मित्रों को भी साझा किया तथा बताया है। 

आज आप भी उन प्लेटफार्म के बारे में जानेंगे जहाँ से कि आपके इस प्रश्न का उत्तर मिल जायेगा कि download any book for free pdf - ऑनलाइन किताबें कैसे डाउनलोड करें ?


किताबें क्यों जरूरी हैं ?

पुस्तकें पढ़ने से मनुष्य की बुद्धि का विकास होता है , किताबों को पढ़ने से आपका झुकाव साहित्य की ओर सुकर्मों की ओर बढ़ता है, किताबें पढ़ने से ज्ञान की प्राप्ति होती है और जीवन में  सौन्दर्य बढ़ता है। ये मैं आपको इसलिए बता रहा हूँ कि यदि आप किताबें पढ़ते हैं आपकी रूचि है किताबों का पाठन करने में तो शायद इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका मन किताबों में और भी अधिक रम सकेगा।  आपकी पुस्तकों के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी। 

" शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन "


किताबें इंटरनेट से कैसे पढ़ें ?

अधिकतर लोगों को किताबें पढ़ने का शौक होता है लेकिन बहुत कम लोगों को ही मौका मिलता है , कई लोग मुद्रा की कमी के कारण किताबें नहीं खरीद पाते और उनके पढ़ने की इच्छा पूर्ण नहीं हो पाती क्योंकि कई किताबों के मूल्य(कीमत) बहुत अधिक होता हैं,उन्हें खरीदने में अधिक व्यय करना पड़ता है परन्तु आज देश - दुनिया के अधिकांश लोग इंटरनेट की दुनिया में रहते हैं अर्थात् इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और उनमें से कई इसका दुरुपयोग करते हैं तो वहीं कई लोग सदुपयोग भी करते हैं , इंटरनेट के माध्यम से आसानी से न मिलने वाले प्रश्नों का उत्तर भी मिल जाता है। तो उसी प्रकार आपके इस सवाल का जवाब how to download books for free आपको इसे पढ़ने के बाद मिलेगा और मुझे उम्मीद है कि इससे आप संतुष्ट होंगे ।

तो जिस तरीके के बारे में मैंने आपसे बताने का वायदा किया था उनके बारे में नीचे जानकारी दी गयी है। 



E Pustakalay एक ऐसा ऑनलाइन मंच (online platform) है जहां से आप ऑनलाइन मुफ्त में पुस्तकें पढ़ सकते हैं और पुस्तकों को पीडीएफ प्रारूप (PDF format) में डाउनलोड भी कर सकते हैं ,सभी पुस्तकें खुले स्रोतों (open source) से ली गई हैं ।



लिंक - http://epustakalay.org/


2. ManyBooks

किताबों की स्थापना 2004 में इंटरनेट पर मुफ्त में पुस्तकों का एक बड़ा पुस्तकालय प्रदान करने की दृष्टि से की गई थी। ManyBooks अपने पाठकों को अभी भी उत्तम सेवा प्रदान कर रहा है। 
50000 से ज्यादा किताबें ManyBooks की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 


 लिंक - https://manybooks.net/


3. ArchiveBooks 

इंटरनेट आर्काइव, एक गैर-लाभकारी, इंटरनेट साइटों और अन्य सांस्कृतिक कलाकृतियों की एक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कर रहा है। इंटरनेट आर्काइव जनता को मुफ्त में लाइब्रेरी प्रदान करते हैं। इसके संग्रह में 28 मिलियन पुस्तकें और ग्रंथ शामिल हैं। 


लिंक - https://archive.org/


4. OpenLibrary 

इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे प्रतिभाशाली , विद्वान , बुजुर्गों आदि को मुफ्त में ज्ञान पहुँचाना है। इसकी मदद से अनेकों पुस्तकों का मुफ्त में प्रिंट संस्करण प्राप्त किया जा सकता है। 


लिंक - https://openlibrary.org/


5. FreeEbooks 

Free ebooks की सहायता से आप मुफ्त में 1000 से ज्यादा किताबें डाउनलोड कर सकते हैं। किताबों की Category इस प्रकार है : उपन्यास,नाटक,प्रेमकाव्य,हास्य,रहस्य,शायरी,रोमांस,विज्ञान-कथा काल्पनिक,कंप्यूटर और इंटरनेट,जनरल नॉन फिक्शन,स्वास्थ्य,इतिहास,
मानव अधिकार,अंतरराष्ट्रीय आदि। 


लिंक - https://www.free-ebooks.net/


आपने 5 वेबसाइट के बारे में जाना जिनकी मदद से मुफ्त में पुस्तकें डाउनलोड कर सकते हैं उनमें से एक जो सर्वश्रेष्ठ प्लेटफार्म है और जिसे आपको ज्यादा उपयोग करना चाहिए वो है - E Pustakalay


E Pustakalay क्या है ?

E Pustakalay एक ऐसा ऑनलाइन मंच (online platform) है जहां से आप ऑनलाइन पूर्णरूपेण मुफ्त में पुस्तकें पढ़ सकते हैं और पुस्तकों को पीडीएफ प्रारूप (PDF format) में डाउनलोड भी कर सकते हैं ,सभी पुस्तकें खुले स्रोतों (open source) से ली गई हैं ।


E Pustakalay क्यों ?


E Pustakalay
 का उपयोग करने की सलाह इसलिए क्योंकि इस ऑनलाइन मंच पर आप बिना किसी खर्च के केवल इंटरनेट की मदद से अनेकों साहित्यिक कृतियां , धर्म ग्रंथ , गणित ,विज्ञान , सर्वाधिक लोकप्रिय पुस्तकें , इतिहास सम्बन्धी पुस्तकें , लोकप्रिय उपन्यास , नवीन पुस्तकें , प्रसिद्ध लेखक व कवि आदि,  इसके अतिरिक्त अन्य भाषाओं में लिखी पुस्तक एवं किसी भाषा से अन्य भाषाओं में अनुवादित पुस्तक आप पढ़ और डाउनलोड कर सकेंगे।


किताबें कैसे पढ़ें या डाउनलोड करें ?

E Pustakalay  की सहायता से अनेकों पुस्तकों को मुफ्त में पढ़ा जा सकता है और साथ ही उनका पीडीएफ प्रारूप डाउनलोड भी किया जा सकता है , E Pustakalay की वेबसाइट पर पहुंचने के लिए नीचे वेबसाइट का लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करके आप सीधे ही E Pustakalay की वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे और access कर पाएंगे। 


लिंक - https://epustakalay.com/


अब अपनी पसंद की पुस्तकों पर टच या क्लिक कीजिए और वहां आपको थोड़ा नीचे आकर ऑप्शन दिखेगा कि आप पुस्तकें ऑनलाइन read करना चाहते हैं या डाउनलोड करना चाहते हैं तो अपने अनुसार उनमें से आप चुनाव कर  लीजिए कि आपको किताबें Online पढ़ना है या Download करके पढ़ना है। 



E Pustakalay के अतिरिक्त कहाँ से डाउनलोड करें ?

EPustakalay के अतिरिक्त आपको जो मैंने 4 अन्य तरीके बताये हैं , उनकी मदद से आप मुफ्त में किताबों को डाउनलोड कर सकते हैं। सभी साइट का लिंक उनके नीचे दिया गया  है। 


Conclusion - निष्कर्ष 


आज आपने जाना कि Download books online for free Pdf (ऑनलाइन किताबें कैसे डाउनलोड करें और मुफ्त में पढ़ें) आज आपने जितने भी ऑनलाइन प्लेटफार्म के बारे में जाना वो सभी आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है की आप इनका उपयोग करना जान गए हैं। 



कोई समस्या होती है तो आप निराश ना हों आप पोस्ट के नीचे टिप्पणी (कमेंट) करके बताइए  मैं आपकी हर समस्या का समाधान खोजने तथा करने का प्रयत्न करूंगा ।।
धन्यवाद,

♥️ आप हमें सोशल मीडिया पर भी अपनी समस्या तथा अपने सुझाव भेज सकते हैं।

Post a Comment

Please do not comment any spam link.

और नया पुराने