Online Apply for Rashancard-ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनवाएं ?

Online Apply for Rashan card-ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनवाएं ?


Rashan card kaise banwaye,राशन कार्ड कैसे बनाए,Online Apply for Rashancard,ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनवाएं

यदि आप भारत के नागरिक हैं तो राशन कार्ड आपके लिए बहुत ही उपयोगी है इसका इस्तेमाल आप राशन प्राप्त करने के अतिरिक्त पहचान पत्र,प्रमाण पत्र के रूप में  भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे आप ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि का उपयोग करते हैं। आगे आप Rashancard के बारे में विस्तार से जानेंगे। Rashancard के प्रकार क्या-क्या हैं ? 
 इस पोस्ट में आप जानेंगे  - Online Apply for Rashancard-ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनवाएं ? 

भारत देश में कई राज्य जैसे -उत्तर प्रदेश ,राजस्थान ,छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश ,बिहार आदि बड़ी आबादी (जनसंख्या) ज्यादा होने के कारण तथा अन्य कारणों से बड़ी मात्रा में गरीब तबका रहता है जिसे अपनी जीवनी चलाने के लिए राशन की आवश्यकता होती है या गावों में गरीब किसान,मजदूर आदि निवास करते हैं जिनकी कमाई इतनी नहीं हो पाती जिससे उनके परिवारजनों का जीवन - यापन हो सके यही हाल शहरों में भी मजदूरी करने वाले, मेहनतकश लोग, छोटे व्यापारी आदि की भी है उनकी कमाई बहुत कम होती है कुछ ऐसे भी होते हैं चाहे वह ग्रामीण क्षेत्रों में हों या शहरी क्षेत्रों में उनके पास कोई काम नहीं होता या कुछ बुजुर्ग व्यक्ति भी होते हैं जिन्हें राशन की आवश्यकता होती है । इसीलिए उनके पास Rashancard होना आवश्यक हो जाता है। 

भारत सरकार द्वारा प्रति माह जनता को राशन वितरित करने का आदेश है। यदि कोई इससे वंचित है तो उसका मुख्य कारण उसके पास Rashancard का न होना है। कोरोना काल सभी को याद है इस विषम परिश्थिति में कई गरीबों की रोजी-रोटी छिन गयी ऐसे समय में उनको सरकार से राशन का ही एकमात्र सहारा था। इसलिए Rashancard होना बहुत आवश्यक है। 

ONE NATION ONE CARD

साल 2020 में भारत सरकार ने ONE NATION ONE CARD सुविधा पूरे देश में लागू की इस सुविधा के माध्यम से आप कहीं भी हो अर्थात बाहर कहीं कमाने के लिए जाते हैं अगर आपको राशन की जरुरत है तो आप किसी भी राज्य में हों तो वहां से आप ONE NATION ONE CARD की मदद से राशन प्राप्त कर सकते हैं। 

APL,BPL,AAN क्या है ?

पूर्व में APL,BPL,AAN, इस प्रकार के राशन कार्ड बनाए जाते थे परन्तु अब भारत सरकार ने बीपीएल, एपीएल राशन कार्ड को निरस्त कर दिया है वर्तमान में एक नए प्रकार का राशन कार्ड बनाया जा रहा है जिसको पात्रिय राशन कार्ड के नाम से जाना जाता है, AAN अर्थात् अंत्योदय राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्तियों के लिए होता है ।

पात्रीय राशन कार्ड क्या है ?

पात्रिय राशन कार्ड की मदद से आप देश के किसी भी कोने में हों तो राशन प्राप्त कर सकते हैं इस राशन कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करना होगा तथा मुखिया किसी महिला को बनाना होगा यदि आपके परिवार में कोई महिला नहीं है तो आप किसी पुरुष को मुखिया बना सकते हैं।

किस किस दस्तावेज की आवश्यकता होगी?

राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको आपके परिवार में जितने सदस्य हैं उनका आधार कार्ड तथा मुखिया का आधार कार्ड की आवश्यकता होगी तथा किसी - किसी राज्य में परिवार को शामिल करके एक फोटो में या किसी - किसी राज्य में मुखिया की ही पासपोर्ट आकार की फोटो की आवश्यकता होती है ।

राशन कार्ड कैसे प्राप्त करें?

राशन कार्ड को प्राप्त करने के लिए सबसे अहम ये होता है कि आप किस राज्य से हैं कई राज्य सरकारें राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल अर्थात् राज्य सरकार की website हैं जहां से आप आवेदन कर सकते हैं और यदि आप जिस राज्य से हैं उस राज्य में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है तो आप जन सुविधा केंद्र (csc)  या कोटेदार की मदद से राशन कार्ड बनवा सकते हैं या आप तहसील से food inspector की मदद लेकर और भी जल्दी राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं या आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो अपने गांव के प्रधान से भी मदद लेकर राशन कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं।



नीचे कुछ राज्यों की website दी गई हैं जहां से आप ऑनलाइन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं या राज्य सुविधा देता है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं--

Post a Comment

Please do not comment any spam link.

और नया पुराने